शिक्षक दिवस का दिन जिले के लिए विशेष रहा  जिले के दो शिक्षक राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से हुए सम्मानित ,, जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल साव ने इस उपलब्धि पर शिक्षकों को दी बधाई

शिक्षक दिवस का दिन जिले के लिए विशेष रहा  जिले के दो शिक्षक राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से  हुए सम्मानित ,, जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल साव ने इस उपलब्धि पर शिक्षकों को दी बधाई
शिक्षक दिवस का दिन जिले के लिए विशेष रहा  जिले के दो शिक्षक राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से  हुए सम्मानित ,, जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल साव ने इस उपलब्धि पर शिक्षकों को दी बधाई

 

शिक्षक दिवस का दिन जिले के लिए विशेष रहा  जिले के दो शिक्षक राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से हुए सम्मानित 

जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल साव ने इस उपलब्धि पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

  बालोद :- शिक्षक दिवस का दिन जिले के लिए विशेष रहा। जिले के दो शिक्षक राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सम्मानित हुए।

   इसमें गुंडरदेही ब्लॉक की शासकीय प्राथमिक शाला कोसा के शिक्षक श्रवण कुमार यादव व गुरुर विकासखंड कीशासकीय प्राथमिक शाला बोहारडीह की सहायक शिक्षिका पुष्पलता साहू को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। दोनों शिक्षकों ने अपने बेहतर कार्य व स्कूल में नवाचार, स्कूल के बच्चों को स्वयं के खर्च से बेल्ट, टाई, कॉपी, पेन सहित अन्य सामान उपलब्ध कराया। पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाने की वजह से यह सम्मान मिला।

   जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल साव ने इस उपलब्धि पर दोनों को बधाई दी है। दोनों शिक्षकों ने कहा कि यह सम्मान पूरे जिले व शिक्षा जगत का सम्मान है। इस सम्मान से हमें और बेहतर कार्य करने हौसला मिला है। शिक्षक श्रवण कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक दिवस का दिन मेरे जीवन का कभी न भूलने वाला दिन है। आप मेहनत करते रहिए एक दिन मेहनत का फल मिलेगा।

  यह पल मेरे जीवन में और बेहतर कार्य करने का ऊर्जा भरा है। यह सम्मान स्कूल के बच्चे, स्कूल को संवारने जितने लोगों ने सहयोग किया। पूरे स्कूल परिवार का सम्मान है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406