बालोद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण मतदान कर्मी 16 नवंबर को सुबह लाईवलीहुइ काॅलेज पाकुरभाट से प्राप्त करेंगे मतदान सामग्री   बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी तैनात, सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

बालोद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण मतदान कर्मी 16 नवंबर को सुबह लाईवलीहुइ काॅलेज पाकुरभाट से प्राप्त करेंगे मतदान सामग्री    बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी तैनात, सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित
बालोद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण मतदान कर्मी 16 नवंबर को सुबह लाईवलीहुइ काॅलेज पाकुरभाट से प्राप्त करेंगे मतदान सामग्री    बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी तैनात, सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

 

  बालोद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण मतदान कर्मी 16 नवंबर को सुबह लाईवलीहुइ काॅलेज पाकुरभाट से प्राप्त करेंगे मतदान सामग्री

  बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी तैनात, सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

 बालोद ,:-15 नवम्बर 2023 विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों मंे 17 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक के साथ-साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कुलदीप शर्मा के द्वारा निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों का सतत माॅनिटरिंग की जा रही है।

  जिससे की बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।

  सभी मतदान कर्मियों को सुबह 06 बजे लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में मतदान सामग्रियों की प्राप्ति हेतु अनिवार्य रूप से पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं।

  उल्लेखनीय है कि बालोद जिले में कुल 06 लाख 88 हजार 281 मतदाता है, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 03 लाख 49 हजार 688 है तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 03 लाख 38 हजार 582 है।

  जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का वेबकास्टिंग किया जाएगा। इसके अलावा जिले के प्रत्येक विधानसभा के 10-10 सहित कुल 30 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा जिसे संगवारी मतदान केंद्र का नाम दिया गया है।

  इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा के 01-01 मतदान केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांग मतदान कर्मियों तथा सबसे युवा मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा।

  जिले में मतदान का समय सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जिल में कुल 814 मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य हेतुु जिले में 12 जोनल अधिकारी, 73 सेक्टर अधिकारी, 73 सेक्टर पुलिस अधिकारी, 73 चिकित्सा अधिकारी, 42 मतगणना पर्यवेक्षक और 84 मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है।

  उन्होंने बताया कि 814 मतदान केंद्रों के लिए 814 पीठासीन अधिकारी, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 एवं 1700 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियांे की ड्यूटी लगाई गई है।

 इसके साथ ही रिजर्व मतदान दलांे हेतु 82 पीठासीन अधिकारी, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 और 170 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियांे की ड्यूटी लगाई गई है।

  इसी तरह निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु 164 वाहन प्रभारी/गाईड, 50 शासकीय वाहन चालक, 90 माईक्रो आब्जर्वर तथा 814 बी.एल.ओ. की ड्यूटी लगाई गई है। श्री कौशिक ने बताया कि वीडियो निगरानी टीम में 09 सदस्य, वीडियो अवलोकन टीम में 09 सदस्य, व्यय लेखा टीम में 09 सदस्य, व्यय मॉनीटरिंग टीम में 03 सदस्य, कन्ट्रोल रूम में 09 सदस्य, कॉल सेन्टर में 01, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी में 10 सदस्य, उडनदस्ता में 90, सांख्यिकीय सर्वेलेंस टीम में 90, व्यय अनुवीक्षण सेल में 03 तथा 03 सहायक व्यय प्रेक्षक और 01 आयकर निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406