* शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी जिला-बालोद (छ.ग.) द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित कर ग्राम पंचायत पुसावड़ में "नशा मुक्त समाज के लिए युवा " को प्रेरित किया गया।   * आम नागरिको एवं छात्र/छात्रओं को सायबर फाड एवं सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ रोड़ एक्सीडेंट होने पर नागरिकों द्वारा त्वरित किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया।

  * शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी जिला-बालोद (छ.ग.) द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित कर ग्राम पंचायत पुसावड़ में
  * शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी जिला-बालोद (छ.ग.) द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित कर ग्राम पंचायत पुसावड़ में

 

  * शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी जिला-बालोद (छ.ग.) द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित कर ग्राम पंचायत पुसावड़ में "नशा मुक्त समाज के लिए युवा " को प्रेरित किया गया।

  * आम नागरिको एवं छात्र/छात्रओं को सायबर फाड एवं सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ रोड़ एक्सीडेंट होने पर नागरिकों द्वारा त्वरित किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया।

   बालोद :- दिनांक 22.12.2023 को पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक मार्गदर्शन में एवं गीता वाधवानी उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में व उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू सायबर सेल प्रभारी व जिला संरक्षण अधिकारी (मिशन वात्सलय) नारेन्द्र साहू पर्यवेक्षण में शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी जिला-बालोद (छ.ग.) द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित कर ग्राम पंचायत पुसावड़ में आम नागरिको व छात्र/छात्राओं को "नशा मुक्त समाज के लिए युवा " को प्रेरित किया गया।        

  ग्राम पंचायत पुसावड़ में आम नागरिको व छात्र/छात्राओं को साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फाड, सोशल मीडिया लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ऑनलाईन फाड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करे या लिंक www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करने की जानकारी साझा की गई तथा बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाईन नं. 1098 की जानकारी साझा किया गया एवं महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी जानकारी अपराध व संरक्षण एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया जाकर जागरूक किया गया है।

    उक्त कार्यक्रम में महिला सेल से सउनि सीता गोस्वामी, सायबर सेल बालोद से प्र.आर. रूमलाल चुरेन्द्र व आरक्षक योगेश कुमार गेडाम एवं जिला संरक्षण अधिकारी (मिशन वात्सलय) नारेन्द्र साहू, जिला समन्वयक चाईल्ड लाईन बालोद, सरपंच श्रीमती ईश्वरी गोर्रा उपस्थित रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :-94255 72406