पूर्ण सार्वजनिक शौचालय के छज्जा गिरने से बड़ी दुर्घटना होने किंतु दुर्घटना टली

पूर्ण सार्वजनिक शौचालय के छज्जा गिरने से बड़ी दुर्घटना होने किंतु दुर्घटना टली
पूर्ण सार्वजनिक शौचालय के छज्जा गिरने से बड़ी दुर्घटना होने किंतु दुर्घटना टली
पूर्ण सार्वजनिक शौचालय के छज्जा गिरने से बड़ी दुर्घटना होने किंतु दुर्घटना टली
पूर्ण सार्वजनिक शौचालय के छज्जा गिरने से बड़ी दुर्घटना होने किंतु दुर्घटना टली
पूर्ण सार्वजनिक शौचालय के छज्जा गिरने से बड़ी दुर्घटना होने किंतु दुर्घटना टली

पूर्ण सार्वजनिक शौचालय के छज्जा गिरने से बड़ी दुर्घटना होने किंतु दुर्घटना टली

बालोद// अर्जुंदा से महज 3 किलोमीटर में लगा हुआ ग्राम पंचायत डुड़िया में आज बड़ी दुर्घटना होते हुए बाल बाल बचे ग्राम डुड़िया में पूर्ण सार्वजनिक शौचालय के छज्जा गिरने की बड़ी खबर मिल रही है गौरतलब यह है कि नवनिर्मित गौठान के अंदर बने पूर्ण शौचालय के छज्जा गिरने की खबर सामने आई हैं जो आदिवासी हल्बा समूहिक भवन से सटा हुआ है। जहां वर्तमान में बच्चों की स्कूल लग रहा है और जब बच्चों की छुट्टी हो गई तभी कुछ देर पश्चात ही यह हादसा हुआ। अगर ठीक पहले यह छज्जा गिरा होता तो एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना थी किंतु देर से हुआ इस कारण से किसी प्रकार से बड़ा हादसा नहीं हुआ किंतु जब इसके बारे में चर्चा करने का प्रयास पत्रकार साथियों के द्वारा किया गया तो वहां के सरपंच ललिता भुआर्य और सचिव विरेन्द्र साहू फोन उठाने के लिए तैयार नहीं है। जब इसकी सूचना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुंडरदेही को दिया गया तब उन्होंने सचिव वीरेंद्र साहू को फोन के माध्यम से तत्काल इसकी जानकारी मांगी किंतु सचिव वीरेंद्र साहू ने इस मामले का किसी प्रकार का जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा सरपंच ललिता भुआर्य भी इसकी जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा और गोल मटोल बातें करने लगा साथ ही सचिव वीरेंद्र साहू ने अपने शुभचिंतकों को फोन में बोलकर सबूत मिटाने का प्रयास किया है। इस नवनिर्मित शौचालय बड़ी पहुंच रखने वाले ठेकेदार का बताया जा रहा है।गुणवत्ता विहीन इस निर्माण कार्य के कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572406