राज्य शासन द्वारा वाजिब दर पर आम लोगों को स्थानीय एवं शुद्ध सामग्री प्रदान करने हेतु स्थापित की गई सी-मार्ट में सस्ती दरों पर तिरंगा के अलावा रक्षाबंधन के लिए राखी एवं मिठाईयां उपलब्ध

राज्य शासन द्वारा वाजिब दर पर आम लोगों को स्थानीय एवं शुद्ध सामग्री प्रदान करने हेतु स्थापित की गई सी-मार्ट में सस्ती दरों पर तिरंगा के अलावा रक्षाबंधन के लिए राखी एवं मिठाईयां उपलब्ध
राज्य शासन द्वारा वाजिब दर पर आम लोगों को स्थानीय एवं शुद्ध सामग्री प्रदान करने हेतु स्थापित की गई सी-मार्ट में सस्ती दरों पर तिरंगा के अलावा रक्षाबंधन के लिए राखी एवं मिठाईयां उपलब्ध

 

राज्य शासन द्वारा वाजिब दर पर आम लोगों को स्थानीय एवं शुद्ध सामग्री प्रदान करने हेतु स्थापित की गई सी-मार्ट में सस्ती दरों पर तिरंगा के अलावा रक्षाबंधन के लिए राखी एवं मिठाईयां उपलब्ध

बालोद, :- 11 अगस्त राज्य शासन द्वारा वाजिब दर पर आम लोगों को स्थानीय एवं शुद्ध सामग्री प्रदान करने हेतु स्थापित की गई सी-मार्ट में आम लोगों को एक ही स्थान पर उचित दाम पर गुणवत्तायुक्त स्थानीय सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ सस्ती दरों पर तिरंगा के अलावा रक्षाबंधन के लिए राखी एवं मिठाईयां उपलब्ध कराई जा रही है।

   सी मार्ट में ग्राहकों को सस्ती दरों पर तिरंगा उपलब्ध कराकर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज के सभी वर्गों की सक्रियता भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

   सी मार्ट के नोडल अधिकारी मेंशा गोस्वामी ने बताया कि जिला मुख्यालय बालोद के जयस्तंभ चैक के समीप स्थित सी मार्ट मेें 25 रुपये से लेकर 200 रुपये तक तिरंगा उपलब्ध है।

   जिससे की आम लोगों को समुचित मात्रा मंे तिरंगा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि इस बार सी मार्ट बालोद के द्वारा रक्षाबंधन त्यौहार के लिए भाई-बहनों का भी विशेष ख्याल रखा गया है।

  इसके अंतर्गत सी मार्ट बालोद में बहुत ही कम दर पर अलग-अलग वैरायटी के बेहतरीन राखी ग्राहकांे को उपलब्ध कराया जाएगा। सी मार्ट में उपलब्ध राखी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सी मार्ट की राखियाँ पूरी तरह देशी अंदाज में धान और गोबर से बनी हुई है।

  इस तरह से स्वसहायता समूह की महिलाओं ने धान और गोबर से राखी का निर्माण कर देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है।

   इसके अलावा सी मार्ट बालोद द्वारा भाई-बहनों के राखी के अलावा स्वादिष्ठ मिठाई का भी प्रबंध किया है। इसके अंतर्गत सी मार्ट में ग्राहकों के लिए खास आॅफर 200 रुपये किलो में काजू कतली एवं 250 रुपये में खजूर बर्फी भी उपलब्ध है। इसके साथ-साथ बालोद जिला प्रशासन द्वारा संचालित सी मार्ट में महिला स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित पापड़, आचार, शुद्ध बड़ी हल्दी, मिर्ची, धनिया बहुत ही सस्ते दरों पर उपलब्ध है।

   इसके अलावा इलेक्ट्राॅनिक सामग्री, हैण्डलूम से बने उत्पाद तथा उच्च गुणवत्ता वाले जैविक खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध है। मेंशा गोस्वामी ने बताया कि सी मार्ट में बिक्री की जाने वाली सभी सामानों में 07 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक की छुट दी जा रही है। इसके अलावा इलेक्ट्राॅनिक सामान सस्ते दामों में फाइनेंश की सुविधा के साथ उपलब्ध है।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406