कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके के मार्गदर्शन में जिले में पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्ची को विटामिन-ए सिरप पिलाकर शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके के मार्गदर्शन में जिले में पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्ची को विटामिन-ए सिरप पिलाकर शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ
कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके के मार्गदर्शन में जिले में पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्ची को विटामिन-ए सिरप पिलाकर शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ

 

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके के मार्गदर्शन में जिले में पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्ची को विटामिन-ए सिरप पिलाकर शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ

बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके के मार्गदर्शन में जिले में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम 29 अगस्त से 29 सितम्बर तक आयोजित किये जायेंगे।

    जिसका विधिवत शुभारंभ 29 अगस्त को जिला चिकित्सालय बालोद के पोषण पुनर्वास केन्द्र में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. श्रीमाली द्वारा एक वर्षीय बच्ची को विटामिन ए सिरप व आयरन सिरप पिलाकर किया गया।

   जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जे. के सिंह ने बताया कि शिशु संरक्षण माह का आयोजन 29 अगस्त से 29 सितम्बर तक मंगलवार व शुक्रवार को किया जायेगा इस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त सेवाएं निःशुल्क प्रदाय की जाएगी, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण तथा विटामिन ए सम्पूरक आहार की प्रदायगी कुपोषित बच्चों की पहचान, रक्त अल्पता से पीड़ित व प्रभावित बच्चों को आयरन सिरप से तथा गर्भवती माताओं का पंजीयन, जाँच, आयरन टेबलेट के द्वारा उपचारित किया जाना है।

  टीकाकरण सत्रों के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उपरोक्तानुसार उल्लेखित शिशु व मातृ स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं का संवर्धन कराया जाना है।

   इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित गौर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा, जिला . सलाहकार डॉ. अरविन्द मिश्रा, जिला मीडिया अधिकारी आर. के. सोनबोईर, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण नायक, एनआरसी के फीडिंग डिमेंस्ट्रेटर जितेश्वरी साहू व जिला अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी एवं एनआरसी में भर्ती बच्चे व उनके परिजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406