देवरी और धामनसरा के राम सप्ताह मंडली सभी दर्शकों के दिलों में राम राम का गुणगान मोह लिया ..... योगेंद्र वैष्णव
देवरी और धामनसरा के राम सप्ताह मंडली सभी दर्शकों के दिलों में राम राम का गुणगान मोह लिया ..... योगेंद्र वैष्णव
राजनांदगांव //जिले से कुछ ही दूरी में बसा धामनसरा में समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित राम सप्ताह भजन की १५ टोली और छ ग बालक रामधुनी मंडली भखारा धमतरी के प्रस्तुति ने दर्शकों मन मोह लिया कथा का सार त्रिलोकी राजा गोरखनाथ और बाबा कउरु नगर भक्त गोपीचंद के कथा गायन नृत्य अभिनय के माध्यम से गायक हेमसिंह बताया जय बजरंग रामधुनी मंडली धामनसरा के गायक बंशी पटेल द्वारा महिसासुर वध दुर्गा उत्पत्ति कथा सहज ही भाव से बताया व सुनाया गया।
गायक हेमसिंह को शाल श्रीफल नगद राशि से सम्मानित किया योगेन्द्र दास वैष्णव महामंत्री जिला किसान कांग्रेस राजनांदगांव लोकेश कुमार गंगवीर सरपंच धामनसरा कृतलाल पटेल उपसरपंच धामनसरा जीवराखन पटेल योगेन्द्र दास वैष्णव ने अपने उद्बोधन कहां धार्मिक कार्यकम से युवा पीढ़ी को धर्म ग्रंथों जानकारी तथा वरिष्ठ लोगों गायन वादन कथा जानकारी मिला है जहां राम कथा गुणगान होता राम भक्त हनुमान जी आशीर्वाद से सफल आयोजन होता है बड़ी जनसंख्या में गांव लोग उपस्थित रहे।