वाहन चोरी मामले का फिर और खुलासा जानिए पूरा मामला

वाहन चोरी मामले का फिर और खुलासा जानिए पूरा मामला
वाहन चोरी मामले का फिर और खुलासा जानिए पूरा मामला

वाहन चोरी मामले का फिर और खुलासा जानिए पूरा मामला 

 वाहन चोरी कर बिक्री के लिए ग्राहक तलाशते वाहन चोर गिरफ्तार 

 भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर 

 *आरोपी के कब्जे से एक होण्डा एक्टीवा स्कूटी तथा बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम लोण्डी से चोरी कर ग्राम मोंगरी के तालाब के पानी मे छिपाकर रखे टीव्हीएस एक्सल 100 मो.सा.बरामद*

आरोपी पूर्व मे भी मोबाइल चोरी के प्रकरण मे पकड़ा गया था जिसे बालोद पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया था 

साइबर सेल टीम एवं थाना गुंडरदेही की सयुक्त कार्यवाही 

गुंदरदेही//पुलिस कप्तान बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही एस.एस.मौर्य के पर्यवेक्षण में चोरी के आरोपी को पकड़ने मे सफलता मिली है मामले का विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी घनश्याम साहू निवासी मोंगरी ने दिनांक 24’.06.2022 को थाना गुण्डरदेही आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके वाहन होण्डा स्कूटी एक्टीवा क्रमांक सीजी 08 ए.यू 0430 को घर के कोठा में दिनांक 23.06.2022 को रखे थे । दिनांक 24.06.2022 को सुबह देखने पर स्कूटी वहां नही थी। कोठा के सामने दरवाजा में ताला लगा था, पीछे दरवाजा मे अंदर से संकल लगा था, कोई अज्ञात चोर द्वारा पीछे दरवाजा से चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 141/22 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति स्कूटी लेकर बिक्री हेतु चैनगंज रेल्वे फाटक के पास ग्राहक ढूंढ रहा है कि सूचना तस्दीक पर गवाह के बताये स्थान पहंचकर चोरी गये होण्डा स्कूटी एक्टीवा क्रमांक सीजी 08 ए.यू 0430 को गामन कुमार के कब्जे से बरामद किया गया आरोपी को अभिरक्षा मे थाना लाकर पुछताछ किया गया जो ग्राम लोण्डी मे खिलुराम साहू के घर के सामने खडी टीव्हीएस एक्सल वाहन क्रमांक सीजी 24 एफ 8378 को रात्रि 12 से 01 बजे के करीब चोरी कर मोटर सायकल से इधर उधर घुम रहा था, 23.06.2022 को रात्रि मे ग्राम मोंगरी मे आकर छत की ओर से घर मे प्रवेश कर स्कूटी व घर की चाबी निकालकर कोठा मे रखे स्कूटी एक्टीवा क्रमांक सीजी 08 ए.यू 0430 को कोठा के अंदर से बंद दरवाजा को अंगुली से खोलकर स्कूटी को चोरी कर टीव्हीएस एक्सल 100 मोटर सायलक क्रमांक सीजी 24 एफ 8378 को ग्राम मोंगरी के तालाब के पानी मे छिपाकर रखना बताया जिसे आरोपी निशानदेही पर दिनांक 30.06.2022 को तालाब के पानी से निकालकर जप्ती कर आरोपी के खिलाफ ईस्तगाशा क्रमांक 02/2022 धारा 41 (1$4) जा.फौ/379 भादवि कायम कर आरोपी को उक्त दोनो प्रकरण मे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

आरोपी गिरफ्तारी एवं चोरी गये वाहन बरामदगी मे 

प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी प्रभारी थाना गुंडरदेही निरीक्षक राकेश ठाकुर, सउनि संजीवन साहू, सउनि बिजु डेनियल प्रधान आरक्षक रुमलाल चुरेन्द्र , आरक्षक पूरन देवांगन ,आर. राकेश सलाम, वरूण कुर्रे, भीखम मंडावी का विशेष योगदान रहा। 

आरोपी का परिचय 

गामन कुमार पिता भईयाराम नायक उम्र 24 वर्ष साकिन लोण्डी थाना व जिला बालोद छग ​​​​​​

आरोपी से जप्त वाहन 

01. होण्डा स्कूटी एक्टीवा क्रमांक सीजी 08 ए.यू 0430 किमती 60,000 रूपये 

02. टीव्हीएस एक्सल वाहन क्रमांक सीजी 24 एफ 8378 किमती 20,000 रूपये 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus