बेहतरीन पहल सिर पर बेल का पौधा लेकर गांव का भ्रमण करते हुए हजारों महिलाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बेहतरीन पहल सिर पर बेल का पौधा लेकर गांव का भ्रमण करते हुए हजारों महिलाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बेहतरीन पहल सिर पर बेल का पौधा लेकर गांव का भ्रमण करते हुए हजारों महिलाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बेहतरीन पहल सिर पर बेल का पौधा लेकर गांव का भ्रमण करते हुए हजारों महिलाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बेहतरीन पहल सिर पर बेल का पौधा लेकर गांव का भ्रमण करते हुए हजारों महिलाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदे

 तीज के अवसर पर तीन दिवसीय पीहर महोत्सव आयोजन की शुरुआत 

5000 से अधिक महिलाओं ने खाया करू भात

 अर्जुन्दा। अर्जुंदा नगर से लगे गांव टिकरी में तीज के अवसर पर तीन दिवसीय पीहर महोत्सव के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। गांव की हजारों बेटियां जो शादी होकर ससुराल जा चुकी है वह तीज के अवसर पर अपने मायके पहुंची और आयोजन के पहले दिन सोमवार को सुबह 10 बजे एक जगह एकत्रित हुई। जिसके बाद रैली निकालकर ग्राम भ्रमण करते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता संदेश दिया।

 पीहर धाम से निकली रैली 

1000 से अधिक महिलाओं की रैली पीहर धाम से निकलकर टिकरी गांव का भ्रमण करते हुए अर्जुन्दा स्थित कारगिल चौंक, बाजार चौंक, बस स्टैंड से होते हुए आयोजन स्थल पहुंची। जहां रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, शिक्षा के प्रति जागरूक, जल संरक्षण, पशु सेवा सहित 25 तरह के जागरूकता रैली के माध्यमों से दिया। वही सभी बेटियां सिर परएलएल बेल का पेड़ लेकर रैली में भ्रमण करते हुए पौधे लगाने के लिएll लोगों को प्रेरित किया।

 प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 72 बच्चों ने काटे 72 केक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 में जन्म दिवस के अवसर पर पीहर महोत्सव के आयोजन स्थल पर 72 बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मास्क पहनकर एक साथ 72 के कांटे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

 ऐतिहासिक रहा आयोजन 

वर्ष 2016 से तत्कालीन सरपंच रितेश देवांगन की ओर से पीहर महोत्सव के आयोजन की शुरुआत अपने गांव टिकरी में की थी जो लगातार 7 वर्षों से किया जा रहा है। सोमवार को आयोजन के पहले दिन टिकरी सहित आसपास के गांव में तीज मनाने पहुंची बेटियां सोमवार शाम 7 आयोजन स्थल पहुंची जहां 3000 से अधिक महिलाओं ने करू भात खाया।

 अतिथियों ने की रितेश के प्रयासों की सराहना

 आयोजन में गुंडरदेही पूर्व मंत्री केदार कश्यप,विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, नगर पंचायत अर्जुन्दा के अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन, छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश यादव, पद्मश्री शमशाद बेगम, फूलबासन यादव, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका शैल किरण, गुंडरदेही के पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, जिला भाजपा महामंत्री किशोरी साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा प्रदेश महामंत्री शाहिद खान, भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला, भरदा कला के पूर्व सरपंच हिमेश्वरी देवांगन, चेमन देशमुख, पंकज चौधरी, सौरभ लुनिया, दिनेश्वर बघेल, नरेश यदु, जीतू विश्वास गुप्ता, तोमन साहू सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने रितेश देवांगन द्वारा किए जा रहे पीहर महोत्सव आयोजन की सराहना की।

 आज हुआ 108 पार्थिव शिवलिंग की स्थापना

 आयोजन के संचालक रितेश देवांगन ने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को मायके पहुंची बेटियों की उपस्थिति में 108 पार्थिव शिवलिंग की स्थापना आयोजन स्थल पर की जाएगी। जिसकी पूजा अर्चना तीज के अवसर पर उपवास रहने वाली बेटियां करेगी और फिर सभी शिवलिंग का विसर्जन धूमधाम से बुधवार को किया जाएगा।